स्कूलों में बदलेगा अभिवादन का तरीका, गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग की जगह अब बोलना होगा ये शब्द, इस दिन लागू होगा नया नियम

गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग की जगह अब बोलना होगा ये शब्द, Greetings changed in schools: Students will say Jai Hind instead of Good Morning

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 10:37 AM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 10:37 AM IST

नई दिल्लीः Greetings changed in schools देश के स्कूलों में अक्सर यह देखा जाता है कि बच्चे विद्यालय में शिक्षकों और अन्य विद्यार्थियों को गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग जैसे शब्दों के साथ अभिवादन करते हैं, लेकिन अब 15 अगस्त से अभिवादन का यह तरीका बदल जाएगा। अब छात्रों को हर दिन जय हिंद शब्द के साथ अभिवादन करना होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए इस कदम का उद्देश्य छात्रों में ‘देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना उत्पन्न करना’ है।

Read More : Elephant Attack: छत्तीसगढ़ में आधी रात हाथी का तांडव, एक ही परिवार के 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, पड़ोसी आया बचाने तो उसे भी कुचला 

Greetings changed in schools आदेश में कहा गया है कि ‘जय हिंद’ का नारा सुभाष चंद्र बोस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दिया था और स्वतंत्रता के बाद सशस्त्र बलों द्वारा इसे सलामी के रूप में स्वीकार किया गया था। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों, जिला खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को यह परिपत्र भेजा है। सरकार से निर्देश मिलने के बाद अंबाला के ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालरा ने बताया कि शिक्षा मंत्री के सुझाव पर शिक्षा विभाग द्वारा आदेश आए हैं कि इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में सभी शिक्षक, छात्र और सभी अधिकारी ‘गुड मॉर्निंग’ जैसे अभिवादन की जगह ‘जय हिंद’ का प्रयोग करेंगे। ये सभी स्कूलों पर लागू होगा।

Read More : Gwalior Startup Hub: ग्वालियर संभाग को मिली बड़ी सौगात, युवाओं को रोजगार के मिलेंगे नए अवसर, जल्द खुलेंगे सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप

‘जय हिंद क्षेत्रीय, भाषाई और सांस्कृतिक मतभेदों से परे’

गुरुवार को जारी सरकारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में अब ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ का उपयोग किया जाएगा, ताकि हर दिन छात्रों को ‘राष्ट्रीय एकता की भावना से प्रेरित किया जा सके’ और देश के ‘समृद्ध इतिहास के प्रति सम्मान’ व्यक्त किया जा सके। इसमें कहा गया है कि देशभक्तिपूर्ण अभिवादन ‘जय हिंद’ छात्रों को देश की आजादी के लिए किए गए बलिदानों की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसमें कहा गया है कि ‘जय हिंद’ क्षेत्रीय, भाषाई और सांस्कृतिक मतभेदों से परे है और विविध पृष्ठभूमि के छात्रों के बीच एकता को बढ़ावा देता है।