GST Collection: GST ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अप्रैल माह में हासिल किया छप्परफाड़ राजस्व, दो लाख करोड़ से भी ज्यादा का किया कलेक्शन
GST Collection: GST ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अप्रैल माह में हासिल किया छप्परफाड़ राजस्व, दो लाख करोड़ से भी ज्यादा का किया कलेक्शन
GST Collection
GST Collection: देश का सकल जीएसटी संग्रह को लेकर वित्त मंत्रालय ने अप्रैल महीने के आंकड़े जारी किये है। घरेलू लेनदेन और आयात में मजबूत वृद्धि के कारण जीएसटी संग्रह में साल दर साल 12.4 फीसदी की तेजी हुई है। इसमें केंद्र की मोदी सरकार के लिए खुशखबरी है। जीएसटी ने अप्रैल महीने में तोड़े सारे रिकॉर्ड कलेक्शन किए हैं। जिसमें वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों ने अनुसार अप्रैल महीने में 2.10 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। बता दें कि यह पहली बार है जब जीएसटी ने रिकॉर्ड तोड़ इतना ज्यादा कलेक्शन हुआ है।
अब तक का ऐतिहासिक कलेक्शन
दरअसल जीएसटी कलेक्शन में आई तेजी की वजह घरेलू लेनदेन और आयात में मजबूत वृद्धि है। बता दें कि मोदी सरकार ने जीएसटी 01 जुलाई 2017 को लागू किया गया था। इसे आजादी के बाद से देश में सबसे बड़ा कर सुधार माना जा रहा है। इसने अप्रत्यक्ष कर की कई जटिलताओं को दूर किया है। वहीं इस बार जीएसटी कलेक्शन ने छप्परफाड़ राजस्व हासिल किया है और सरकार का खजाना भर दिया है। पहली बार किसी महीने में जीएसटी राजस्व 2 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। अप्रैल 2024 में जीएसटी संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि एक ऐतिहासिक कलेक्शन है। इससे सरकार भी बेहद खुश है।
GST Collection: वहीं अप्रैल 2024 के महीने में केंद्र सरकार ने एकत्रित आईजीएसटी से सीजीएसटी को 50,307 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 41,600 करोड़ रुपये का निपटान किया गया। नियमित निपटान के बाद अप्रैल, 2024 के लिए सीजीएसटी के लिए कुल राजस्व 94,153 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 95,138 करोड़ रुपये है। वहीं जीएसटी संग्रह में तेजी का रूख बना हुआ है और अप्रैल 2024 लगातार 11 वां ऐसा महीना है जिसमें जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



