नई दिल्ली। केंद्र सरकार अब आपको भीम एप या रुपे कार्ड के माध्यम से खरीदी की पेमेंट करने पर 20 फीसदी रकम कैशबैक का उपहार देने जा रही है। लेकिन यह छूट सिर्फ जीएसटी की राशि पर ही मिलेगी, मूल खरीदी पर नहीं। ये जानकारी प्रभारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी काउंसिल की 29 बैठक के बाद दी। उन्होंने कहा कि कैशबैक के माध्यम डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के प्रस्ताव को आज काउंसिल ने अपनी मंजूरी दे दी है।
इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद आप अगर किसी खरीदी के दौरान भीम एप या रुपे कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं, तो आपको कुल जीएसटी राशि का 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसकी अधिकतम सीमा 100 रुपए होगी। मंत्रियों के समूह की सिफारिशों को विचार के लिए रविवार को जीएसटी परिषद के समक्ष रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : आंध्र, पत्थर खदान में बड़ा विस्फोट, 10 श्रमिकों की मौत
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गोयल ने कहा कि रूपे और भीम का उपयोग करने वालों को कैशबैक देने का उद्देश्य अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है। इस कदम से राजस्व पर 1,000 करोड़ रुपये का सालाना का भार पड़ेगा। इस राशि को केंद्र एवं राज्यों के बीच साझा किया जाएगा।
काउंसिल की आज हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के मुताबिक एमएसएमई की समस्याओं को निपटाने के लिए सब कमेटी बनाई जाएंगी। ये कमेटी एमएसएमई की समस्या सुनकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगी। ये सुझाव फिटमेंट कमेटी को भेजे जाएंगे।
वेब डेस्क, IBC24