1 जुलाई से देशभर में लागू हो रहा है GST, ये चीजें होंगी सस्ती..

1 जुलाई से देशभर में लागू हो रहा है GST, ये चीजें होंगी सस्ती..

1 जुलाई से देशभर में लागू हो रहा है GST, ये चीजें होंगी सस्ती..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: June 24, 2017 7:36 am IST

 

देशभर में 1 जुलाई से जीसटी लागू हो जाएगी इस वक्त ज्यादातर लोग ये सोच रहे हैं कि आखिर किन-किन चीजों पर जीसटी का असर पड़ने वाला है. जिसकी खरीददारी की तैयारी वो 1 जुलाई से पहले कर ले. सोने के गहने खरीदने हैं, तो आप इसे जीएसटी से पहले ले सकते हैं, क्योंकि जीएसटी में टैक्स रेट 2 से 3 पर्सेंट हो जाएगा. गहने के मेकिंग चार्ज पर अभी कोई टैक्स नहीं, लेकिन जीएसटी में इस पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा.किचन अप्लायंसेज पर एक्साइज और वैट औसतन 18 फीसदी थी, जो जीएसटी के बाद भी लगभग इतना ही रहेगा. 

जीएसटी के बाद 1000 रुपये से कम के कपड़ों पर टैक्स की दर 5 फीसदी होगी. लेकिन इससे ज्यादा के कपड़ों पर यह 12 फीसदी हो जाएगी. तो अब यह आपको तय करना है कि इस समय चल रही सीजन सेल का आपको कितना फायदा उठाना है.

 ⁠

जीएसटी के बाद कार और दोपहिया वाहनों पर टैक्स 28 फीसदी होगा. अब तक दरों में अंतर के कारण ज्यादातर गाड़ियां न्यूनतम स्लैब में आती थीं, लेकिन अब कीमतों में 8-10 पर्सेंट बढ़ोतरी की उम्मीद है. लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स कम लग सकता है. जीएसटी से पहले टीवी, फ्रीज पर अलग-अलग राज्यों में टैक्स 23 से 28 फीसदी है. ऐसे में 1 जुलाई के बाद इनके दामों पर कुछ खास असर नहीं दिखेगा.


लेखक के बारे में