GST का शादी बाज़ार पर पड़ेगा असर ?

GST का शादी बाज़ार पर पड़ेगा असर ?

GST का शादी बाज़ार पर पड़ेगा असर ?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: June 29, 2017 3:44 pm IST

 

वन नेशन, वन टैक्स , वन मार्कीट के नारे के साथ जीएसटी का पदार्पण हो रहा है. इसका शादी बाजार पर क्या असर होगा । ये भी जान लेते हैं. क्योंकि शादी की तैयारियों में लगे पैरेंट्स की चिंता अभी से बढ़ गई है । 

भारत में शादी..यानी खर्च बेशुमार..बजट का बैंड बजना तय ही होता है..ऐसे में अब जीएसटी का जंजाल भी आ गया है..तो शुरुआत सोने से करते हैं…शादी के मौके पर गहनों की काफी अहमियत होती है। जीएसटी लागू होने के बाद सोने पर 3 फीसदी कर लगेगा..इसके अलावा सोने की मेकिंग पर 5 फीसदी टैक्स चार्ज होगा ।अभी सोने पर करीब 6 फीसदी टैक्स लगता है । इस तरह से सोने के दाम में थोड़ी- बहुत कमी आएगी ।

 ⁠

शादी में खाना भी काफी अहम होता है। जीएसटी लागू होने के बाद इसमें मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। सरकार ने खाने की कुछ चीजों को जीरो टैक्स की कैटेगरी में रखा है पर इसके अलावा चाय, कॉफी, खाने का तेल, ब्रांडेड पनीर, ब्रांडेड अनाज, एलपीजी सिलेंडर पर पांच फीसदी टैक्स चुकाना पड़ेगा । ड्राई फ्रूट्स, घी, मक्खन, नमकीन, मांस-मछली पर 12 फीसदी टैक्स देना होगा, जबकि आइसक्रीम, सॉस, सूप, मिनरल वॉटर पर 18 फीसदी टैक्स देना होगा

शादी के लिए मैरिज हॉल, होटल या गेस्ट हाउस की भी ज़रूरत होती है तो पहले इसे बुक कराने पर आपको 21-25 फीसदी तक टैक्स अदा करना पड़ता था, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स में कमी आएगी। ये टैक्स घटकर 18 फीसदी रह जाएगा ।

अगर कपड़ों की बात करें तो 1000 रुपए से कम कीमत के कपड़ों पर 7 फीसदी तक लगने वाला टैक्स घटकर 5 फीसदी हो जाएगा, लेकिन अगर आप एक हजार से ज्यादा रुपए की खरीदारी करते हैं तो 12 फीसदी तक टैक्स देना होगा. अब भी टैक्स इतना ही है. तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं फुटवियर की बात की जाए तो जीएसटी लागू होने के बाद 500 से ऊपर की खरीदारी पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा । कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि शादी पर कोई जीएसटी ऐसा असर नहीं डालेगा कि पैरेंट्स का दीवाला ही निकल जाए । 


लेखक के बारे में