गुजरात : 567 लीटर मिलावटी घी और 3,800 किलोग्राम से अधिक मिठाइयां जब्त

गुजरात : 567 लीटर मिलावटी घी और 3,800 किलोग्राम से अधिक मिठाइयां जब्त

गुजरात : 567 लीटर मिलावटी घी और 3,800 किलोग्राम से अधिक मिठाइयां जब्त
Modified Date: November 5, 2023 / 11:28 pm IST
Published Date: November 5, 2023 11:28 pm IST

अहमदाबाद, पांच नवंबर (भाषा) गुजरात राज्य खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) ने बनासकांठा जिले में दो विनिर्माण इकाइयों पर छापा मारकर 9.29 लाख रुपये मूल्य का 567 लीटर मिलावटी घी और 3,849 किलोग्राम मिठाइयां जब्त कीं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, शनिवार को जहां दीसा शहर में एक खाद्य उत्पाद कंपनी के परिसर से 2.49 लाख रुपये का मिलावटी घी जब्त किया गया, वहीं पालनपुर में एक डेयरी उत्पाद इकाई के परिसर से मिलावटी मावा से बनी 6.80 लाख रुपये की मिठाइयां बरामद की गईं।

एफडीसीए आयुक्त एच जी कोशिया ने बताया, ‘‘क्षेत्र में अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खाद्य उत्पाद इकाई के मालिक ने परिसर से 500 मीटर दूर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि, हमें इकाई के मालिक के इस हथकंडे के बारे में पता था, इसलिए हमारे अधिकारी देर रात वहां गए और दीवार फांदकर इकाई में प्रवेश किया, जहां हमें वनस्पति घी के खाली ड्रम मिले। प्रारंभिक जांच से पता चला कि मालिक लोमेश लिम्बुवाला घी में मिलावट कर इसे पांच लीटर, 200 मिलीलीटर और 35 मिलीलीटर के पैकेट में शुद्ध घी या गाय के घी के रूप में बेच रहा था।’’

भाषा शफीक पारुल

पारुल


लेखक के बारे में