Gujarat assembly election 2022
नई दिल्ली : Gujarat assembly election 2022: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में पूर्व विधायक और मौजूदा राज्यसभा सांसद और कई बड़े दिग्गजों का नाम शामिल है। कांग्रेस 27 सालों से गुजरात मे काबिज भाजपा की जीत का सिलसिला तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि गुजरात में कांग्रेस से कहीं अधिक AAP का असर दिख रहा है। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में विचार-विमर्श के बाद लिस्ट जारी की गई। गुजरात चुनाव को लेकर यह दूसरी बैठक थी।
Gujarat assembly election 2022: कांग्रेस की पहली लिस्ट में अहमदाबाद के घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र से राज्यसभा सांसद अमी याज्ञनिक को मैदान में उतारा गया है। इस सीट से वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल विधायक हैं। सीनियन लीडर और पार्टी के पूर्व विधायक अर्जुन मोढवाडिया को पोरबंदर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां वह 2012 और 2017 में भाजपा के बाबू बोखिरिया से हार गए थे।
Gujarat assembly election 2022: गुजरात में मुख्य विपक्षी दल ने जिन 43 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से दाहोद जिले की केवल एक सीट झालोद (एसटी) के पास है। पार्टी ने मौजूदा विधायक भावेश कटारा की जगह झालोद से मितेश गरासिया को चुना है। गरासिया पिछले कार्यकाल 2012-17 में कांग्रेस से विधायक थे।
उम्मीदवारों की पहली सूची में याज्ञिक सहित 7 महिलाएं हैं। कुछ पूर्व विधायक भी इस बार टिकट लेने में सफल रहे। वडोदरा कांग्रेस नेता नरेंद्र रावत की पत्नी और भाजपा शासित वडोदरा नगर निगम में विपक्ष के नेता अमी रावत को शहर की सयाजीगंज सीट से चुना गया है।
यह भी पढ़ें : 50 से ज्यादा अस्पतालों के खिलाफ नोटिस जारी, मचा हड़कंप, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Gujarat assembly election 2022: जसदान सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक भोलाभाई गोहेल को फिर से पार्टी का टिकट दिया गया है। गोहेल 2017 में टिकट से वंचित होने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन 2018 में वे कांग्रेस में लौट आए। पार्टी के वरिष्ठ नेता और भावनगर की महुवा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक कनुभाई कलसरिया को कांग्रेस ने इसी सीट के लिए चुना है. उन्होंने 2017 का चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ा, लेकिन भाजपा के राघव मकवाना से लगभग 5,000 मतों से हार गए थे। पूर्व विधायक धीरूभाई भील को सांखेड़ा (एसटी) सीट से टिकट दिया गया है, जिसे वह 2017 में भाजपा से हार गए थे।
यह भी पढ़ें : जल्द रिटायर हो जाएंगे यहां के कुलपति, नए कुलपति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू…
Gujarat assembly election 2022: पहली सूची में 10 पटेल या पाटीदार चेहरे, 11 आदिवासी, 10 ओबीसी और पांच एससी हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने जहां अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, वहीं आप ने 118 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद सूची की घोषणा की गई। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक में ऑनलाइन शामिल हुईं, जबकि समिति के बाकी सदस्य यहां एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे।