Gujarat Assembly Election : भाजपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की एक और सूची, अल्पेश ठाकोर को मिला यहां से टिकट
Gujarat Assembly Election : भाजपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की एक और सूचीः Gujarat Assembly Election: BJP released another list of 12 candidates
नई दिल्लीः Gujarat Assembly Election भाजपा ने गुजरात चुनावों के लिए 12 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, अल्पेश ठाकोर को गांधीनगर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया। अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) को गांधीनगर दक्षिण भेजा गया, पिछला चुनाव अल्पेश ने राधनपुर से लड़ा था। राधनपुर से लविंग जी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया गया है। अब तक पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए 179 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं।
Gujarat Assembly Election बीजेपी ने गांधीनगर उत्तर से रीताबेन पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार (13 नवंबर) को भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की घोषणा की थी। पार्टी ने वधावन विधानसभा क्षेत्र से जगदीशभाई मकवाना को मैदान में उतारने का एलान किया था।


Facebook



