मकर संक्रांंति पर पतंगबाजी के दौरान डीजे, सभा सहित इन चीजों पर लगी पाबंदी, कोरोना संक्रमण के चलते इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

मकर संक्रांंति पर पतंगबाजी के दौरान डीजे, सभा सहित इन चीजों पर लगी पाबंदी! Gujarat bans DJs, sabhas etc. during kite flying on January 14

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 01:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

अहमदाबाद: Gujarat bans DJs गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आने वाले उत्तरायण पर्व के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी करते हुए पतंगबाजी के लिए सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और खुले मैदानों में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है।

Read More: हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने रद्द किया नगर निगम के 85 वार्डों का आरक्षण, रोटेशन प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने को लेकर लगाई गई थी याचिका

Gujarat bans DJs पतंगबाजी के लिए राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार किसी भी सार्वजनिक स्थान, खुले मैदान या सड़कों पर पतंग उड़ाने के लिए लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी।

Read More: संक्रमण दर 3.4%…लेकिन सीएम बोले- कोरोना केस जरूर बढ़ रहे, लेकिन हालात चिंताजनक नहीं

इसमें कहा गया है कि छतों पर या आवासीय सोसायटी के अंदर बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा, अन्य जगहों पर रहने वाले मेहमानों, दोस्तों या रिश्तेदारों को समारोह के लिए अन्य आवासीय परिसरों में प्रवेश नहीं दिया जाए। इसमें यह भी कहा गया है कि छत पर या सोसायटी में डीजे और लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी रोक रहेगी।

Read More: धर्म-स्वातंत्र्य कानून बने हो गए 1 साल, साल में कानून का कितना असर?