भाजपा सांसद और उनके पिता के खिलाफ मामला दर्ज, एक डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

गुजरात: भाजपा सांसद और उनके पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 12:49 AM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 08:51 AM IST

BJP MP and his father booked for abetment to suicide: वेरावल, 15 मई । गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे के एक चिकित्सक के कथित तौर पर आत्महत्या करने के तीन महीने से अधिक समय बाद पुलिस ने भाजपा सांसद राजेश चुडासमा और उनके पिता के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

वेरावल सिटी थाने के निरीक्षक एस एम इसरानी के मुताबिक, जूनागढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजेश चुडासमा और उनके पिता नारनभाई के खिलाफ सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और 506-2 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

read more:  71 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, आज पीएम मोदी सौपेंगे नियुक्ति पत्र

BJP MP and his father booked for abetment to suicide पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

यह प्राथमिकी हितार्थ चाग की शिकायत पर दर्ज की गई, जिसके पिता डॉ. अतुल चाग 12 फरवरी को वेरावल शहर में अपने घर में पंखे से लटके पाए गए थे।

read more: विदेश मंत्री जयशंकर तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बेल्जियम पहुंचे