गुजरात मंत्रिमंडल ने नौ जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को सैद्धांतिक मंजूरी दी
गुजरात मंत्रिमंडल ने नौ जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को सैद्धांतिक मंजूरी दी
अहमदाबाद, 31 दिसंबर (भाषा) गुजरात मंत्रिमंडल ने बुधवार को मौजूदा जिला बैंकों से अलग करके नौ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) बनाने के लिए सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता और मंत्री जीतू वाघाणी ने पत्रकारों को बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ने नौ नए जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के गठन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। पिछले कई वर्षों में गुजरात में मौजूदा बड़े जिलों से नौ नए जिले बनाए गए थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब राज्य सरकार ने उन ज़िलों के डीसीसीबी को बांटने का फैसला किया है जिनसे नौ नए ज़िले बने हैं और नए डीसीसीबी को नए बने ज़िलों को सौंपा जाएगा।’’
वाघाणी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी जिलों में ग्रामीण सहकारी बैंकों का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ने एक खास पहल की है।’’
उन्होंने कहा कि ये नए जिला केंद्रीय सहकारी बैंक राज्य में किसानों और ग्रामीण नागरिकों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाएंगे।
मंत्री ने कहा, ‘‘इस फैसले से दूरदराज के इलाकों के किसानों के लिए ऋण लेना आसान हो जाएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।’’
भाषा गोला माधव
माधव

Facebook



