Congress spokesperson expelled: कांग्रेस का प्रवक्ता 6 साल के लिए पार्टी से बाहर.. जबरन वसूली जैसे अपराध में था शामिल, ST-SC के खिलाफ भी की थी टिप्पणी

बालूभाई पटेल ने आगे बताया कि नायक ने अनुसूचित जाति समुदाय के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके लिए अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

Congress spokesperson expelled: कांग्रेस का प्रवक्ता 6 साल के लिए पार्टी से बाहर.. जबरन वसूली जैसे अपराध में था शामिल, ST-SC के खिलाफ भी की थी टिप्पणी

Gujarat Congress spokesperson Amit Nayak expelled from party for 6 years || Image- GujaratHeadline News file

Modified Date: June 25, 2025 / 10:08 am IST
Published Date: June 25, 2025 10:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • 1. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अमित नायक 6 साल के लिए निष्कासित
  • 2. जबरन वसूली और आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप की जांच
  • 3. अनुसूचित जाति समुदाय के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग

Gujarat Congress spokesperson Amit Nayak expelled from party for 6 years: अहमदाबाद: गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पार्टी में अनुशासन से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने अपने प्रवक्ता डॉ. अमित नायक को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि, उन्हें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए निलंबित किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि डॉ अमित नायक पर जबरन वसूली का भी आरोप है। इस वसूली से जुड़ा एक कथित ऑडियो क्लिप भी संगठन के हाथ लगा था। इसके अलावा, उन्हें सोशल मीडिया पर उनके लेखन के लिए निलंबित किया गया है। यह कदम पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाने के आरोप में लिया गया है।

Image

Image

 ⁠

Read More: Etawah Yadav Kathavachak News: ‘कथा कहने का अधिकार सिर्फ..’ यादव कथावाचक के साथ हुए दुर्व्यवहार पर ये क्या कह गए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 

पार्टी की अनुशासन समिति के प्रमुख बालूभाई पटेल हस्ताक्षर वाले निलंबन आदेश के मुताबिक नायक द्वारा पार्टी की जिम्मेदारियों और पदों से मुक्त करने की मांग करने वाला पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। यह विभिन्न समाचार पत्रों में संबंधित समाचार लेख प्रकाशित किए गए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर प्रदेश पार्टी प्रभारी मुकुल वासनिक को ज्ञापन भी सौंपा, जिसके बाद मामला पार्टी की अनुशासन समिति को सौंप दिया गया था।

Read Also: Son Murdered his Mother: माँ की हत्या कर लाश को भर दिया बिस्तर के अंदर.. छोटे बेटे का खुलासा सुनकर पुलिस भी हैरान, बताई ये बात

Gujarat Congress spokesperson Amit Nayak expelled from party for 6 years: बालूभाई पटेल ने आगे बताया कि नायक ने अनुसूचित जाति समुदाय के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके लिए अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है। अनुशासनात्मक पैनल को अपमानजनक भाषा वाली एक ऑडियो क्लिप सौंपी गई, साथ ही एक अन्य क्लिप में कथित तौर पर जबरन वसूली की गतिविधियों का संकेत दिया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown