Son Murdered his Mother: माँ की हत्या कर लाश को भर दिया बिस्तर के अंदर.. छोटे बेटे का खुलासा सुनकर पुलिस भी हैरान, बताई ये बात

पूछताछ में छोटे बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपने बड़े भाई पर गला दबाकर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या की वजह व साक्ष्य जुटाने में जुटी है।

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 08:09 AM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 08:11 AM IST

Son brutally murdered mother in Kanpur || Image- UttarPradesh.ORG News file

HIGHLIGHTS
  • मां की हत्या में बेटे पर आरोप
  • दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया
  • पुलिस कर रही है गहन जांच

Son brutally murdered mother in Kanpur: कानपुर। उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और रेप जैसे संगीन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बात क़त्ल की करें तो कभी आपसी रंजिस तो कभी अवैध संबंधों की वजह से हर दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है। पुलिस के तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में क्राइम रेट लगातार बढ़ता जा रहा है।

Read More: BDO Transfer and Posting Order: जिले के 10 खंड विकास अधिकारियों का तबादला.. कलेक्टोरेट से जारी हुआ आदेश, आप भी देखें अफसरों की नई तैनाती..

इस बीच कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। उर्मिला राजपूत नामक महिला की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव बेड के अंदर बंद हालत में मिला। मामले में शक के आधार पर मृतका के दो बेटों कन्नू और कौटिल्य राजपूत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Read Also: Govt Doctors Honorarium Hike: डॉक्टरों के मानदेय में बड़ा इजाफा.. अब हर दिन अनिवार्य सेवा के बदले मिलेंगे 4200 रुपये, कैबिनेट की बैठक में फैसला

Son brutally murdered mother in Kanpur: पूछताछ में छोटे बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपने बड़े भाई पर गला दबाकर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या की वजह व साक्ष्य जुटाने में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है। पुलिसकी टीम मृतिका के परिजन और पड़ोसियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास में है।

प्रश्न 1: उर्मिला राजपूत की हत्या कैसे हुई और किस पर शक है?

उत्तर: उर्मिला राजपूत की हत्या संदिग्ध परिस्थितियों में की गई, जिनका शव बेड के अंदर बंद मिला। मामले में शक के आधार पर उनके दो बेटों कन्नू और कौटिल्य राजपूत को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में छोटे बेटे ने अपने बड़े भाई पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

प्रश्न 2: पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मृतका के परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह और सबूत इकट्ठा किए जा सकें।

प्रश्न 3: क्या उत्तर प्रदेश में ऐसी वारदातें आम हो गई हैं?

उत्तर: रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और रेप जैसी संगीन घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कभी आपसी रंजिश तो कभी पारिवारिक या अवैध संबंधों के कारण हर दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिससे राज्य में अपराध दर में इजाफा हो रहा है।