Gujarat cyclone : गुजरात तट से टकराया बिपरजॉय, लैंडफॉल के बाद हवा की रफ्तार हुई कम, 5 की मौत

Cyclone Biparjoy Latest Update: गुजरात तट से टकराया बिपरजॉय, लैंडफॉल के बाद हवा की रफ्तार हुई कम, 5 की मौत! Gujarat cyclone

Gujarat cyclone : गुजरात तट से टकराया बिपरजॉय, लैंडफॉल के बाद हवा की रफ्तार हुई कम, 5 की मौत

Cyclone Biparjoy

Modified Date: June 16, 2023 / 07:08 am IST
Published Date: June 16, 2023 7:07 am IST

कच्छ। Gujarat cyclone चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के गुरुवार शाम को गुजरात में कच्छ के तट से टकराया। इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। रात में इसने राजस्थान के बाड़मेर में आसमान से टकराकर एंट्री ली। तूफान के कारण महेसाणा, दाहोद, खंभात और भावनगर में 5 लोगों की मौत हुई। आधी रात तक इसके लैंडफॉल की प्रोसेस पूरी हुई। IMD के अनुसार तूफान के लैंडफॉल की प्रक्रिया शाम साढ़े 6 बजे शुरू हुई थी, जो कि आधी रात तक चली। इसके चलते गुजरात के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हुई।

Read More: दिग्गी के बोल..क्या फिर सेल्फ गोल ? क्या ट्वीट करके दिग्विजय ने जिहाद की वकालत की ? 

Gujarat cyclone मौसम विभाग ने तूफान के चलते सौराष्ट्र, द्वारका और कच्छ के समुद्री तट के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। गुजरात के 7 जिलों और 450 से अधिक गांवों में अलर्ट किया गया। वहीं पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से फोन पर तूफान के हालात की जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी ने तूफान से हुए नुकसान और एशियाटिक शेरों के बारे में भी जानकारी ली।

 ⁠

Read More: शुक्र के गोचर से बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, जीवन में बढ़ेगा रिश्तों का महत्त्व, होगी पैसों की बारिश 

मोरबी के मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल

गुजरात के तट से बिपरजॉय टकराने के बाद तेज हवाओं से बिजली के तार और खंभे टूट गए, जिससे मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल हो गई। 11 गांवों में बिजली बहाल कर दी गई है। तटीय ग्रामीण और रेगिस्तानी इलाकों में 300 से ज्यादा बिजली के खंभे टूट गए हैं। पीजीवीसीएल शेष ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के लिए काम कर रही है।

Read More: दर्दनाक हादसा: दिव्यांग लोगों को ले जा रही वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 15 लोगों की मौके पर ही मौत, कई घायल 

पिता-पुत्र और उनके 23 पशुओं की मौत

तूफान की वजह से गुजरात के भावनगर में पिता पुत्र की मौत हुई। वहीं अचानक पानी आने से बकरियों का झुंड गड्‌ढे में फंस गया। उन्हें बचाने गए 55 साल के रामजी परमार और उनका बेटा राकेश परमार (22) खंती में गए, लेकिन तेज बहाव में बह गए। इसी हादसे में 22 बकरियों और एक भेड़ की भी मौत हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।