गुजरात के डीजीपी विकास सहाय सेवानिवृत्त, वरिष्ठ आईपीएस केएनएल राव को सौंपा प्रभार

गुजरात के डीजीपी विकास सहाय सेवानिवृत्त, वरिष्ठ आईपीएस केएनएल राव को सौंपा प्रभार

गुजरात के डीजीपी विकास सहाय सेवानिवृत्त, वरिष्ठ आईपीएस केएनएल राव को सौंपा प्रभार
Modified Date: December 31, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: December 31, 2025 10:02 pm IST

अहमदाबाद, 31 दिसंबर (भाषा) गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए, जिसके बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केएलएन राव को प्रभारी डीजीपी बनाया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1989 बैच के अधिकारी सहाय को छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया था जिसकी अवधि समाप्त होने पर वह सेवानिवृत्त हो गए।

राज्य गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, अगले आदेश तक 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी केएलएन राव कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वह वर्तमान में गुजरात सीआईडी (अपराध और रेलवे) के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।

 ⁠

सहाय मार्च 2023 में गुजरात के डीजीपी बने थे। उन्हें इस साल जून में छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में