गुजरात: जूनागढ़ में जर्जर इमारत गिरी; 4 लोगों के फंसे होने की आशंका
गुजरात: जूनागढ़ में जर्जर इमारत गिरी; 4 लोगों के फंसे होने की आशंका
जूनागढ़, 24 जुलाई (भाषा) गुजरात के जूनागढ़ शहर में सोमवार दोपहर एक दो मंजिला जर्जर इमारत ढह गई जिसमें चार लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शहर में मूसलाधार बारिश के कुछ दिनों बाद कडियावाड क्षेत्र में दुकानों और आवासीय इकाइयों वाली यह इमारत ढह गई।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के दलों और स्थानीय अग्निशमन और पुलिस कर्मियों द्वारा बचाव अभियान जारी है।
उन्होंने ने बताया कि मलबा हटाने के लिए बुलडोजर भी लगाए गए हैं और घटनास्थल पर एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है।
भाषा नरेश
नरेश

Facebook



