गुजरात : जीआरपी ने अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया

गुजरात : जीआरपी ने अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 09:06 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 09:06 PM IST

अहमदाबाद, 30 अप्रैल (भाषा) गुजरात में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भारत में अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशियों को अहमदाबाद और वडोदरा शहरों से हिरासत में लिया है।

जीआरपी ने यह सफलता 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ शुरू किये गए अभियान के तहत प्राप्त की है।

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि पांच ‘‘अवैध बांग्लादेशी नागरिकों’’ को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया, जबकि चार अन्य को 27 अप्रैल को वडोदरा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गए लोगों के पहचान-पत्रों से स्पष्ट हुआ कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश