अहमदाबाद, 26 अगस्त (भाषा) गुजरात उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को न्यायमूर्ति संदीप भट्ट के ‘प्रस्तावित’ स्थानांतरण के विरोध में कामकाज से दूर रहने का प्रस्ताव पारित किया।
गौरतलब है कि स्थानांतरण के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। संघ ने न्यायमूर्ति भट्ट के प्रस्तावित स्थानांतरण के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम में अपना पक्ष रखने के लिए एक छह-सदस्यीय समिति का भी गठन किया है, जिसमें इसके अध्यक्ष बृजेश त्रिवेदी भी शामिल हैं।
प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि संघ के सदस्य तत्काल प्रभाव से कार्य से विरत रहेंगे।’’
त्रिवेदी ने कहा, ‘‘न्यायमूर्ति भट्ट को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया है। हम इसका विरोध करते हैं और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए काम से दूर रहने का निर्णय लिया है।’’
भाषा संतोष माधव
माधव