गुजरात में हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, प्रदेश प्रभारी ने ली हार की जिम्मेदारी, छोड़ा पद

Gujarat in-charge Raghu Sharma has resigned taking responsibility for the party's defeat

गुजरात में हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, प्रदेश प्रभारी ने ली हार की जिम्मेदारी, छोड़ा पद
Modified Date: December 8, 2022 / 05:04 pm IST
Published Date: December 8, 2022 4:35 pm IST

अहमदाबाद, आठ दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। पार्टी पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Read More : ‘कांग्रेस का वोट काटने के लिए BJP ने AAP को दिए पैसे’, कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप 

शर्मा ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ तथाकथित ‘शांतिपूर्ण अभियान’ का नेतृत्व किया था। गुजरात में पार्टी इकाई के सूत्रों ने कहा, “इस अप्रत्याशित हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।”

 ⁠

Read More : हिमाचल चुनाव में भाजपा की हार, जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, जानें कांग्रेस से कौन हो सकता है नया सीएम 

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के भी जल्द ही इस्तीफा देने की उम्मीद है। कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पार्टी की कड़ी मेहनत के बावजूद हार अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा, “हम स्थिति का आकलन करेंगे।”

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।