गुजरात: अहमदाबाद और वड़ोदरा में रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाया गया

गुजरात: अहमदाबाद और वड़ोदरा में रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाया गया

  •  
  • Publish Date - February 24, 2022 / 10:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

अहमदाबाद, 24 फरवरी (भाषा) गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद राज्य सरकार ने 25 फरवरी से अहमदाबाद और वड़ोदरा में रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

वर्तमान में अहमदाबाद और वड़ोदरा दो ही ऐसे शहर हैं, जहां मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, शुक्रवार से इन दोनों शहरों में रात में भी आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

अधिकारियों ने कहा कि हालात की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, नये दिशा-निर्देशों के तहत सभी तरह के धार्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही शादी समारोह में खुली जगहों पर क्षमता से 75 फीसदी लोग शामिल हो सकते हैं।

भाषा शफीक माधव

माधव