प्रधानमंत्री मोदी ने अंबाजी मंदिर में की प्रार्थना, गब्बर तीर्थ में ‘महा आरती’ में हुए शामिल

प्रधानमंत्री मोदी ने अंबाजी मंदिर में की प्रार्थना : Gujarat: PM Modi offers prayers at Ambaji temple, attends 'Maha Aarti' at Gabbar Teert

प्रधानमंत्री मोदी ने अंबाजी मंदिर में की प्रार्थना, गब्बर तीर्थ में ‘महा आरती’ में हुए शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: September 30, 2022 10:36 pm IST

अंबाजीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा जिले में शुक्रवार को प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में पूजा की। शहर में एक रैली को संबोधित करने के बाद वह मंदिर गए। उन्होंने निकटवर्ती गब्बर तीर्थ में ‘महा आरती’ में भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल भी मौजूद थे।

Read more : तंबाकू नहीं लाई तो दादा का ठनका माथा, 8 साल की पोती को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

प्रधानमंत्री ने इस दौरान लेजर शो भी देखा जिसके तहत गब्बर पहाड़ी पर देवी की प्रतिमा भी बनाई गई। मंदिर जाने से पहले प्रधानमंत्री ने अंबाजी में 72,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया।

 ⁠

Read more : गुटखा खाकर मंडप में बैठा था दूल्हा, तभी दुल्हन ने किया ये काम, देखते रह गए मेहमान 

शक्तिपीठ के नाम से मशहूर अंबाजी शहर में श्री अरासुरी माता मंदिर हर साल लाखों भक्त आते हैं। गब्बर तीर्थ हिंदुओं द्वारा पूजे जाने वाले 51 प्रसिद्ध प्राचीन ‘पौराणिक शक्ति पीठ’ में से एक है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।