गुजरात: धन शोधन के आरोप में कनिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद सुरेंद्रनगर के जिलाधिकारी का तबादला
गुजरात: धन शोधन के आरोप में कनिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद सुरेंद्रनगर के जिलाधिकारी का तबादला
अहमदाबाद, 24 दिसंबर (भाषा) गुजरात सरकार ने सुरेंद्रनगर के जिलाधिकारी राजेंद्रकुमार पटेल का बुधवार को तबादला कर दिया और उन्हें कोई नयी नियुक्ति भी नहीं दी।
यह कार्रवाई पटेल के कार्यालय में तैनात एक कनिष्ठ अधिकारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा रिश्वत से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद की गई।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पटेल को सुरेंद्रनगर जिलाधिकारी के पद से स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी सेवाएं “अगले आदेश तक जीएडी के अधीन” रखी गई हैं।
अधिसूचना में कहा गया है कि जिला विकास अधिकारी केएस याग्निक अगले आदेश तक जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
इससे एक दिन पहले ईडी ने सुरेंद्रनगर जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात राजस्व अधिकारी चंद्रसिंह मोरी के घर से 67.50 लाख रुपये नकदी बरामद की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ईडी ने रिश्वत से जुड़े धनशोधन मामले में मंगलवार को सुरेंद्रनगर में मोरी के आवास की तलाशी ली थी। मोरी को बुधवार को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें एक जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।
भाषा
नोमान पारुल
पारुल

Facebook



