गुजरात का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नये वाव थारद जिले में आयोजित किया जाएगा

Ads

गुजरात का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नये वाव थारद जिले में आयोजित किया जाएगा

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 08:26 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 02:03 PM IST

अहमदाबाद, 19 जनवरी (भाषा) गुजरात सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि 77वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह नवनिर्मित वाव-थराद जिले के मालपुर में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यहां 26 जनवरी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस परंपरा के तहत, जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पर्वों को राज्य के विभिन्न जिलों में मनाया जाता है।

इसी कड़ी में, 77वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह नवनिर्मित वाव-थराद जिले के मालपुर में आयोजित किया जाएगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में राज्यपाल आचार्य देवव्रत मालपुर स्थित नयी अदालत के सामने हेलीपैड ग्राउंड पर सुबह नौ बजे तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर विभिन्न जिलों के तालुका मुख्यालयों पर भी समारोह आयोजित होंगे, जहां उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी अहमदाबाद के मकरबा में ध्वजारोहण करेंगे।

इसके अलावा, राज्य के कैबिनेट मंत्री अपने संबंधित जिलों के विभिन्न तालुका मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

वाव-थराद को अक्टूबर 2025 में बनासकांठा से अलग कर एक नये जिले के रूप में गठित किया गया था।

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश