गणतंत्र दिवस परेड के लिये शुक्रवार को होने वाले ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी

Ads

गणतंत्र दिवस परेड के लिये शुक्रवार को होने वाले ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 10:29 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 10:29 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा)गणतंत्र दिवस परेड के लिये शुक्रवार को होने वाले ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को यात्रियों के लिए एक विस्तृत परामर्श जारी किया।

परामर्श के मुताबिक, 23 जनवरी को परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

इसके मुताबिक, शुक्रवार की सुबह से लेकर पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) समाप्त होने तक रायसीना रोड, जनपथ, सी-हेक्सागन और सहित आस-पास की सड़कों पर भी यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।

परामर्श के मुताबिक, उत्तर दिल्ली से दक्षिण दिल्ली और इसके विपरीत यात्रा करने वाले यात्रियों को मध्य दिल्ली की सड़कों से बचने और इसके बजाय रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और अन्य मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। कर्तव्य पथ की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी।

इसके मुताबिक, तिलक मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड के कुछ हिस्सों सहित नयी दिल्ली जिले की कई सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। यातायात जाम से बचने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों में खड़ी गाड़ियों को उठाया जाएगा।

परामर्श के मुताबिक, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। हालांकि, सुरक्षा स्थिति के आधार पर परेड मार्ग के पास स्थित कुछ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास को विनियमित किया जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस और दमकलकर्मियों सहित आपातकालीन वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात कर्मियों को प्रमुख चौराहों पर तैनात किया जाएगा, ताकि यातायात में बदलाव को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों की सहायता की जा सके।

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें, ट्रैफिक संकेतों का पालन करें और मौके पर मौजूद कर्मियों के साथ सहयोग करें।

यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे वास्तविक समय की जानकारी के लिए आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और यातयात हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।

अधिकारियों ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड से पहले की जाने वाली एक महत्वपूर्ण तैयारी प्रक्रिया है, जिसमें सशस्त्र बलों, झांकियों और सुरक्षा कर्मियों की व्यापक आवाजाही शामिल होती है। इसके लिए मध्य दिल्ली में विस्तृत यातायात व्यवस्था की आवश्यकता होती है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप