Gujrat By-Election Candidates: विधानसभा उपचुनावों के लिए BJP ने तय किये उम्मीदवार.. राजेंद्रभाई और बालूभाई पटेल को पार्टी ने दिया मौक़ा

स्टार प्रचारकों के रूप में नामित अन्य प्रमुख नेताओं में संजय सिंह, गोपाल राय, गुजरात आप प्रमुख इसुदान गढ़वी, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन, दुर्गेश पाठक, गुलाब सिंह यादव, हेमंत खावा, उमेश मकवाना, सुधीर वाघानी, महराज मलिक और प्रवीण राम शामिल हैं।

Gujrat By-Election Candidates: विधानसभा उपचुनावों के लिए BJP ने तय किये उम्मीदवार.. राजेंद्रभाई और बालूभाई पटेल को पार्टी ने दिया मौक़ा

BJP New President Name Announced: भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, 10 नए सचिवों की भी नियुक्ति / Image Source: file

Modified Date: June 2, 2025 / 09:17 am IST
Published Date: June 2, 2025 9:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा ने कडी से राजेंद्र चावड़ा और विसावदर से किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया।
  • उपचुनाव 19 जून को होंगे, मतगणना 23 जून को होगी, तैयारी पूरी कर ली गई।
  • आम आदमी पार्टी से जगदीश चावड़ा और गोपाल इटालिया चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Gujrat By-Election BJP Candidates Name: गांधीनगर: गुजरात में कडी और विसावदर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजेंद्रभाई दानेश्वर चावड़ा कडी से चुनाव लड़ेंगे, जबकि किरीटभाई बालूभाई पटेल भाजपा के टिकट पर विसावदर से चुनाव लड़ेंगे।

Image

Read More: Sai Cabinet Meeting Updates: बुधवार को साय कैबिनेट की 29वीं बैठक.. खरीफ फसल के लिए खाद और नक्सल मामलों पर हो सकती है चर्चा

 ⁠

कब होंगे उप-चुनाव?

चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 जून 2025 है। नामांकन की जांच की तिथि 3 जून है। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 5 जून है। उपचुनाव 19 जून को होंगे और मतों की गिनती 23 जून को होगी। इस साल फरवरी में विधायक करसनभाई पुंजाभाई सोलंकी के निधन के बाद कडी सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। वहीं, विसावदर सीट भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

Gujrat By-Election BJP Candidates Name: गुजरात आप प्रमुख इसुदान गढ़वी ने घोषणा की है कि जगदीश चावड़ा मेहसाणा के कादी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे – यह सीट अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। चावड़ा गुजरात आप की अनुसूचित जाति शाखा के अध्यक्ष हैं। गुजरात आप के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया विसावदर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे। आप ने उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस सूची में सबसे ऊपर हैं, उनके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं।

Read Also: Morena Crime News: 3 युवकों ने युवती से की छेड़छाड़, शिकायत करने वाले पिता को खिलाया जहर, जांच में जुटी पुलिस

ये होंगे AAP के स्टार प्रचारक

स्टार प्रचारकों के रूप में नामित अन्य प्रमुख नेताओं में संजय सिंह, गोपाल राय, गुजरात आप प्रमुख इसुदान गढ़वी, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन, दुर्गेश पाठक, गुलाब सिंह यादव, हेमंत खावा, उमेश मकवाना, सुधीर वाघानी, महराज मलिक और प्रवीण राम शामिल हैं। चुनाव आयोग ने उपचुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध कराए गए हैं और इन मशीनों की मदद से मतदान सुचारू रूप से हो, इसके लिए सभी कदम उठाए गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown