जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तलाश अभियान के दौरान गोलीबारी की आवाज सुनी गई

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तलाश अभियान के दौरान गोलीबारी की आवाज सुनी गई

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 04:08 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 04:08 PM IST

जम्मू, 13 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के एक दूरस्थ गांव में आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों द्वारा तलाश अभियान शुरू किए जाने के बाद मंगलवार को गोलीबारी की आवाज सुनी गई।

अधिकारियों के अनुसार, कहोग वन क्षेत्र के कमाध नाले से लगभग 10 किलोमीटर दूर बिलवार के नजोते वन क्षेत्र से रुक-रुककर गोलीबारी की सूचना मिली है। कहोग में सात जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को देखकर कुछ गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने जंगल के काफी अंदर जाकर उन्हें मार गिराने के लिए जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने कहा कि घेराबंदी एवं तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है तथा आतंवादियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

सात जनवरी को कहोग में आतंकवादी अंधेरे, दुर्गम भौगोलिक स्थिति और घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थे।

आगामी गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियान तेज कर दिया है।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप