गुरु गोबिंद सिंह आईपी विश्वविद्यालय ने स्नातक के दो पाठ्यक्रमों के लिए ‘ऑनलाइन काउंसलिंग’ शुरू की

गुरु गोबिंद सिंह आईपी विश्वविद्यालय ने स्नातक के दो पाठ्यक्रमों के लिए ‘ऑनलाइन काउंसलिंग’ शुरू की

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 07:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी) ने बुधवार को कहा कि उसने स्नातक के दो पाठ्यक्रमों ‘बी.टेक’ और ‘बी.आर्क’ के लिए ‘ऑनलाइन काउंसलिंग’ शुरू कर दी है।

विश्वविद्यालय ने कहा कि दोनों पाठ्यक्रमों के लिए योग्य आवेदक पांच अगस्त तक ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये जमा करा सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘जो आवेदक पहले 1,200 रुपये का शुल्क जमा नहीं कर सके थे, वे भी पांच अगस्त, 2022 तक काउंसलिंग भागीदारी शुल्क के साथ इसे जमा कर सकते हैं।’’

इस महीने की शुरुआत में विश्वविद्यालय ने कहा था कि उसने 35 शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए ‘ऑनलाइन काउंसलिंग’ प्रक्रिया शुरू की है।

भाषा फाल्गुनी देवेंद्र

देवेंद्र