गुरुग्राम: झील में सेल्फी लेते समय 26 वर्षीय युवक डूबा

गुरुग्राम: झील में सेल्फी लेते समय 26 वर्षीय युवक डूबा

  •  
  • Publish Date - November 1, 2024 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 1, 2024 / 02:53 PM IST

गुरुग्राम, एक नवंबर (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में दिवाली के दिन दोस्तों के साथ दमदमा झील में नौकायन करते समय सेल्फी लेने के दौरान 26 वर्षीय एक युवक की झील में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। मृतक की पहचान अभयपुर गांव निवासी अविनाश के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि अविनाश बृहस्पतिवार को अपने तीन दोस्तों दीपक, रोहित और मनीष के साथ दमदमा झील घूमने गया था।

पुलिस के अनुसार सेल्फी लेने के दौरान अविनाश का संतुलन बिगड़ गया और वह झील में गिर गया।

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अविनाश का शव झील से बाहर निकाला गया।

सोहना थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अविनाश सेल्फी लेते समय झील में गिर जाने से पानी में डूब गया। उसके दोस्तों के बयान और परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।’

भाषा योगेश नरेश

नरेश