Objectionable video of BJP MP: भाजपा सांसद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
BJP MP ramesh kaushik video viral: भाजपा सांसद के आपत्तिजनक वीडियो के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
BJP MP ramesh kaushik video viral: गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इस वीडियो में कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक और एक महिला दिखाई दे रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की शिकायत के बाद गुरुग्राम के साइबर ईस्ट पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
शिकायत के मुताबिक, भाजपा नेता को बदनाम करने के लिए उन्हें वीडियो से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 (मानहानि) और 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67ए के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।’’

Facebook



