Social media influencer arrested: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पोस्ट किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Social media influencer arrested: 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गिरफ्तार

Social media influencer arrested: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पोस्ट किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 31, 2025 / 09:26 pm IST
Published Date: May 31, 2025 9:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सांप्रदायिक टिप्पणियों के साथ एक वीडियो अपलोड किया
  • शर्मिष्ठा को शनिवार को कोलकाता की एक अदालत में पेश किया
  • शांति भंग करने के इरादे से उकसाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज

गुरुग्राम/कोलकाता: Social media influencer Sharmishtha Panauli arrested, कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के आरोप में एक ‘इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर’ को गिरफ्तार किया है। एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। इन्फ्लुएंसर ने कथित तौर पर सांप्रदायिक टिप्पणियों के साथ एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें दावा किया गया कि बॉलीवुड अभिनेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चुप थे।

‘इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर’ की पहचान कोलकाता के आनंदपुर क्षेत्र की निवासी 22 वर्षीय शर्मिष्ठा पनौली के रूप में हुई है, जो पुणे के एक विधि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है। शर्मिष्ठा को शुक्रवार रात को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। शर्मिष्ठा को शनिवार को कोलकाता की एक अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

read more: Kal Ka Rashifal: आज रात पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, खुलेंगे आय के नए स्रोत, होगा फायदा ही फायदा

 ⁠

Social media influencer arrested, कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवती के खिलाफ विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने की नीयत से दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने, जानबूझकर अपमान करने और शांति भंग करने के इरादे से उकसाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, शर्मिष्ठा पनौली को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि हिंदी फिल्म अभिनेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चुप हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शर्मिष्ठा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी, सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल किया गया और धमकी भरे संदेश भी भेजे गए। इसके बाद महिला ने वीडियो हटा लिया और माफी मांगी, लेकिन तब तक कोलकाता में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी थी।

read more: नैतिक तरीकों से अर्जित लाभ से राष्ट्र के लिए संपत्ति का सृजन: सीतारमण

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उसे और उसके परिवार को कानूनी नोटिस भेजे गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब वह अपने परिवार के साथ फरार हो गई, तो अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिसके बाद शुक्रवार रात को पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शर्मिष्ठा पनौली और उसके परिवार को कानूनी नोटिस भेजने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन वे लापता हो गए। इसके बाद पुलिस ने मामला अदालत में रखा, जहां से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ और फिर शुक्रवार रात उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया।’’ इन्फ्लुएंसर आम तौर पर उन्हें कहा जाता है जो सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन मंचों पर अपने फॉलोअर्स और दर्शकों को प्रभावित करने के लिए अपनी विशेषज्ञता और ज्ञान का इस्तेमाल करता है।

read more:  अमेरिका के इस्पात, एल्युमीनियम पर आयात शुल्क दोगुना करने पर फियो ने चिंता जताई

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com