गुरुग्राम: सोहना अनाज मंडी में दुकान में लगी आग, महिला की मौत

गुरुग्राम: सोहना अनाज मंडी में दुकान में लगी आग, महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 10:41 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 10:41 PM IST

गुरुग्राम, 10 अगस्त (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना अनाज मंडी में स्थित एक दुकान में शुक्रवार देर रात आग लग जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पुलिस ने बताया कि जब आग लगी उस दौरान महिला दुकान के अंदर सो रही थी।

उसने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान 70 वर्षीय कस्तूरी के रूप में हुई है। महिला की सोहना अनाज मंडी में चाय की दुकान थी और वह रात में दुकान में ही सोती थी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दो बजे चाय की दुकान में आग लगी, इसके बाद सिलेंडर के फटने से एक विस्फोट हुआ और तेज आवाज सुनकर बाजार में दुकानों के बाहर सो रहे लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने बताया कि दुकान के अंदर जांच के दौरान एक बुजुर्ग महिला जली हुई हालत में मिली, जिसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप