New Chief Election Commissioner: देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे ज्ञानेश कुमार, लेंगे राजीव कुमार की जगह, पीएम मोदी की अगुवाई वाली मीटिंग में हुआ फैसला
देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे ज्ञानेश कुमार, लेंगे राजीव कुमार की जगह, Gyanesh Kumar will be the next Chief Election Commissioner of India
नई दिल्लीः देश में चुनाव कराने वाली संस्था निर्वाचन आयोग के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार होंगे। विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त बनाया गया है। वो राजीव कुमार की जगह लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। अगले सीईसी के तौर पर नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए एक सेलेक्शन कमेटी द्वारा नाम तय किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सोमवार शाम को एक बैठक की गई। इस बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे। बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। मौजूदा सीईसी राजीव कुमार के रिटायरमेंट के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे, जो कल 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।

Facebook



