अमित शाह से ‘सौहार्दपूर्ण’ मुलाकात हुई, मणिपुर हिंसा का जिक्र किया : सीबीसीआई अध्यक्ष |

अमित शाह से ‘सौहार्दपूर्ण’ मुलाकात हुई, मणिपुर हिंसा का जिक्र किया : सीबीसीआई अध्यक्ष

अमित शाह से ‘सौहार्दपूर्ण’ मुलाकात हुई, मणिपुर हिंसा का जिक्र किया : सीबीसीआई अध्यक्ष

:   Modified Date:  June 5, 2023 / 11:26 PM IST, Published Date : June 5, 2023/11:26 pm IST

कोच्चि, पांच जून (भाषा) भारतीय कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस (सीबीसीआई) के अध्यक्ष आर्कबिशप एंड्रयूज थजथ ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी ‘व्यक्तिगत बैठक’ के दौरान मणिपुर में हुए हमलों और मध्य प्रदेश की कुछ घटनाओं का जिक्र किया। संगठन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीबीसीआई ने एक बयान में कहा कि रविवार को नेदुम्बस्सेरी के एक होटल में शाह के साथ आर्कबिशप की मुलाकात ‘बहुत सौहार्दपूर्ण’ रही। केंद्रीय मंत्री यहां एक निजी अस्पताल के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए शहर के संक्षिप्त दौरे पर थे।

बयान में कहा गया है, “देश के कुछ हिस्सों में ईसाई जिन चुनौतियों और समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनकी पृष्ठभूमि में आर्कबिशप ने चिंता व्यक्त की। मणिपुर में हुए हमलों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। गृह मंत्री ने धैर्यपूर्वक सुना और बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण रही।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers