पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती

पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती

पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती
Modified Date: April 12, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: April 12, 2025 3:27 pm IST

कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में शनिवार को कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और अन्य संगठनों ने कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती मनाई।

हनुमान जयंती, भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है।

एक अधिकारी ने बताया कि समारोह को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि भाजपा और अन्य संगठनों ने कोलकाता में करीब 60 जगहों पर पूजा व हनुमान चालीसा का पाठ किया।

सिलीगुड़ी, आसनसोल, पुरुलिया और दुर्गापुर सहित राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर भी हनुमान जयंती मनाई गई।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में