सिद्धरमैया के कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने की खुशी: शिवकुमार
सिद्धरमैया के कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने की खुशी: शिवकुमार
बेंगलुरु, पांच जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को इस बात की बधाई दी कि वह एक रिकॉर्ड कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व का क्षण है और सिद्धरमैया का नाम इतिहास में दर्ज रहेगा।
शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह खुशी का पल है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। जीवन में हर किसी की कुछ हासिल करने की महत्वाकांक्षा होती है। वह पहले भी इतिहास की किताबों में रहे हैं और भविष्य में भी रहेंगे।’’
शिवकुमार ने देवरराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़कर सिद्धरमैया के कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का जिक्र करते हुए यह बात कही।
अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में अटकलों पर, शिवकुमार ने कहा कि वह गांव की पृष्ठभूमि से उठकर इस पद तक पहुंचे हैं।
कर्नाटक में शीर्ष पद को लेकर सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच गतिरोध नवंबर के मध्य में तब तेज हो गया था, जब कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल का आधा समय पूरा कर लिया था।
ऐसी खबरें थीं कि मई 2023 में जब कांग्रेस राज्य में सत्ता में आई थी, तब एक समझौता हुआ था कि सिद्धरमैया और शिवकुमार बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद संभालेंगे।
बढ़ते अंदरूनी टकराव के बीच, कांग्रेस आलाकमान ने हस्तक्षेप किया और दिसंबर में दोनों नेताओं ने नाश्ते पर मिलकर एकजुटता दिखाई।
भाषा वैभव नोमान
नोमान

Facebook


