कड़ी मेहनत ने मुझे यहां तक पहुंचाया है : शिवकुमार
कड़ी मेहनत ने मुझे यहां तक पहुंचाया है : शिवकुमार
बेंगलुरु, 11 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने रविवार को कहा कि उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें राजनीति में इस मुकाम तक पहुंचाया है और उन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके बारे में लिए जाने वाले भविष्य के फैसले पर पूरा भरोसा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने ये टिप्पणियां पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही “सत्ता की खींचतान” के बीच की हैं, जिसमें वे स्वयं भी शामिल हैं।
उन्होंने ये टिप्पणियां ‘उद्यमी वोक्कालिगा-एफसी एक्सपो 2025’ को संबोधित करते हुए कीं, जो वोक्कालिगा उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम है।
शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से संबंध रखते हैं, जिसका दक्षिण कर्नाटक में खासा प्रभाव है।
शिवकुमार ने कहा, “अपनी मेहनत के कारण मैं यहां तक पहुंचा हूं, आठ बार विधायक रह चुका हूं और बेंगलुरु में इन सभी लोगों के बीच काम कर चुका हूं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, और मैं आज यहां हूं। पार्टी भविष्य में मेरे लिए जो भी फैसला ले, मुझे उस पर पूरा भरोसा है।”
“राजनीतिक कारणों” से जेल में रहने के दौरान मिले जनसमर्थन को याद करते हुए उन्होंने कहा, “विभिन्न दलों और समुदायों के लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की। मैंने पहले भी कहा है… प्रयास विफल हो सकते हैं, लेकिन प्रार्थना कभी विफल नहीं होती।”
शिवकुमार को सितंबर 2019 में धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया था, और दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें अगले महीने जमानत दे दी थी।
समर्थकों द्वारा उन्हें ‘बंडे’ (चट्टान) कहे जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “चट्टान प्राकृतिक होती है। जब इसे तराशा जाता है, तो यह आकार लेती है, और जब इसे मूर्ति के रूप में पूजा जाता है, तो यह संस्कृति बन जाती है।”
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप

Facebook


