Hardik Patel resigned from Congress, tweeted this big reason

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर बताई ये बड़ी वजह

Hardik Patel resigned from Congress : कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 18, 2022/11:11 am IST

नई दिल्ली। Hardik Patel resigned from Congress  :  हार्दिक पटेल ने आखिरकार आज कांग्रेस को गुड बाय कह दिया। हार्दिक ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की  जानकारी दी। बता दें कि हार्दिक बीते कुछ वक्त से कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं। वहीं आज इस्तीफा सौंपकर इन अटकलों पर विराम लगाया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः मालिक से दगाबाजी कर फूर्र हुआ तोता, शख्स ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Hardik Patel resigned from Congress  : कांग्रेस छोड़ते हुए हार्दिक पटेल ने ट्वीट में लिखा कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं, मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी, मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।

यह भी पढ़ें: कल से सीएम भूपेश का बस्तर दौरा, लोगों से मुलाकात कर लेंगे योजनाओं का फीडबैंक, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी दी थी, पार्टी ने गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले  कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।  बता दें कि हार्दिक कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। हार्दिक ने तो यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस में उनकी हालत ऐसी हो गई है जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी हो। यहां वह कहना चाह रहे थे कि उनके पास पार्टी में फैसला लेने की कोई पावर नहीं है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों का तिलिस्म.. आरोपों की सियासत! आखिर किससे जुड़े हुए है गुना के गुनाहगारों के तार?