हिरासत में लिए गए कट्टर हिंदूवादी BJP विधायक, कुर्बानी को लेकर तनाव के बीच आयी बड़ी खबर

BJP MLA T raja taken into custody: कुर्बानी को लेकर तनाव के बीच मेडक जा रहे भाजपा नेता राजा सिंह को रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर हिरासत में लिया गया। टी राजा सिंह मेडक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे।

हिरासत में लिए गए कट्टर हिंदूवादी BJP विधायक, कुर्बानी को लेकर तनाव के बीच आयी बड़ी खबर

Death in Police Custody/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 16, 2024 / 11:14 pm IST
Published Date: June 16, 2024 11:11 pm IST

नई दिल्ली: BJP MLA T raja taken into custody: तेलंगाना जा रहे बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि, कल मेडक में कुछ गुंडों ने गोरक्षकों पर हमला किया। मेडक पुलिस ने हमलावरों का एकतरफा समर्थन किया है। सभी भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में जानकारी दी है कि निगरानीकर्ताओं को शनिवार को बकरीद पर कुर्बानी के लिए खरीदी गई 100 गायों और 70 बछड़ों के बारे में जानकारी मिली थी।

कुर्बानी को लेकर तनाव के बीच मेडक जा रहे भाजपा नेता राजा सिंह को रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर हिरासत में लिया गया। टी राजा सिंह मेडक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे। लेकिन उन्हें पुलिस ने रोका और नजरबंद कर दिया। बीजेपी नेता ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।

गुंडों ने गोरक्षकों पर हमला किया

बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि, कल मेडक में कुछ गुंडों ने गोरक्षकों पर उस समय हमला किया जब वे गोरक्षा कर रहे थे। मेडक पुलिस ने हमलावरों का एकतरफा समर्थन किया है। सभी भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। आज, मैंने अस्पताल का दौरा किया और उन गोरक्षकों से मुलाकात की जिन पर गुंडों ने हमला किया और उन्हें घायल कर दिया।

 ⁠

हालांकि पुलिस की ओर से कहा गया कि, टी राजा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, वह आज मुंबई से शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए मेडक की यात्रा के सिलसिले में उनका पुलिस से सामना हुआ। इसके बाद उन्होंने मेडक में घायल बीजेपी कार्यकर्ता से मुलाकात की और अब वापस हैदराबाद स्थित अपने आवास पर लौट रहे हैं।

read more: गोवा में एक करोड़ के पार पहुंची पर्यटकों की संख्या, मानसून में भी बढ़ रही आमद:मंत्री

read more: Shivraj Singh Chouhan News:कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार Delhi से Bhopal के लिए रवाना हुए Shivraj


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com