हर्षवर्धन ने एनएचए के सूचना प्रौद्योगिकी मंच पर ‘पुनर्निर्मित’ स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की

हर्षवर्धन ने एनएचए के सूचना प्रौद्योगिकी मंच पर 'पुनर्निर्मित' स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - June 1, 2021 / 06:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को नकदी रहित, पेपरलेस और जनकेंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ”पुनर्निर्मित” स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि समय पर हस्तक्षेप नहीं होने, प्रतिक्रिया में देरी और विभिन्न बाधाओं के कारण गरीब और जरूरतमंद इन स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), राष्ट्रीय आरोग्य निधि और स्वास्थ्य मंत्री के विवेकाधीन अनुदान (एचएमडीजी) के अतंर्गग आने वाली योजनाओं की शुरुआत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सूचना प्रौद्योगिकी मंच से की।

उन्होंने कहा कि इस कदम से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने में बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल