हरियाणा : वैन ट्रक से टकराई, चार प्रवासी मजदूरों की मौत

हरियाणा : वैन ट्रक से टकराई, चार प्रवासी मजदूरों की मौत

हरियाणा : वैन ट्रक से टकराई, चार प्रवासी मजदूरों की मौत
Modified Date: August 20, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: August 20, 2025 10:36 pm IST

चंडीगढ़, 20 अगस्त (भाषा) हरियाणा के झज्जर जिले में केएमपी एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक पिकअप वैन ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मयंक मिश्रा ने फोन पर बताया, ‘‘घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और 15 से अधिक घायल हो गए हैं।’’

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कैंटर ट्रक चालक भी घायल हो गया। घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

डीसीपी ने बताया कि यह घटना उस वक्त घटी, जब उत्तर प्रदेश से प्रवासी मजदूरों का एक समूह पिकअप वाहन में महेंद्रगढ़ की ओर जा रहा था।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में