अब भाजपा सांसद ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी, कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर लगाया आरोप

अब भाजपा सांसद ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी! Haryana ambala bjp mp accused of ran car over protesting farmers today

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: October 7, 2021 5:30 pm IST

अंबाला: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी में किसानों का रौंदने का मामला अभी शांत हुआ नहीं कि एक और ऐसा ही मामला ​हरियाणा से सामने आया है। दरअसल कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर भाजपा सांसद पर किसान पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या भाजपाई पालग हो चुके हैं? कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ा दी।

Read More: कांग्रेस विधायक ने नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटाने की मांग की, PM मोदी को पत्र लिखकर बताई वजह

जानकारी के अनुसार आज नारायणगढ़ में एक सम्मान समारोह में खेल मंत्री संदीप सिंह और कुरूक्षेत्र सासंद नायब सैनी पहुंचने वाले थे। जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला। किसान कार्यक्रम स्थल पर ही विरोध करने पहुंच गए। किसानों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। सुबह करीब सवा 11 बजे भवन प्रीत सिंह नाम के किसा ने डीसीपी को शिकायत दी कि उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। बताया गया है कि वो गाड़ी सांसद नायब सैनी के काफिले की थी। फिलहाल पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। काफिले की आखिरी गाड़ी द्वारा किसान को टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक किसान को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

 ⁠

Read More: इन राज्यों में अभी भी 10000 से अधिक एक्टिव कोरोना मरीज, अगले तीन महीने तक सतर्क रहने की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्रालय

गौरतलब है कि पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर 4 किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद किसानों के उपद्रव में भी कुछ लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। एक पत्रकार और केंद्रीय मंत्री के चालक समेत 8 लोगों की मौत हुई। किसानों का आरोप है कि गाड़ी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने चढ़ाई। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर बीजेपी सरकार पर विपक्ष हमलावर है।

Read More: मेनका और वरुण गांधी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर, सिंधिया और मिथुन चक्रवर्ती किए गए शामिल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"