महंगी होगी देसी और अंग्रेजी शराब, मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति 2023-24 को दी मंजूरी

महंगी होगी देसी और अंग्रेजी शराब, मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति 2023-24 को दी मंजूरी! Haryana approves new Excise Policy 2023-24

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 12:40 AM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 10:44 AM IST

चंडीगढ़: Haryana approves new Excise Policy 2023-24 हरियाणा मंत्रिमंडल ने मंगलवार को नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दे दी, जिसके तहत खुदरा परमिट शुल्क लगाया गया है और सरकार का लक्ष्य पर्यावरण और पशु कल्याण कोष के लिए 400 करोड़ रुपये जुटाना है। देशी शराब और आईएमएफएल पर उत्पाद शुल्क की दरों में भी मामूली वृद्धि की गई है।

Read More: इधर किसानों को मान, उधर महिला को सम्मान, MP में चुनावी घमासान! मध्यप्रदेश में किसकी योजना साबित होगी ट्रंप कार्ड?

Haryana approves new Excise Policy 2023-24 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंगलवार शाम यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरकार का पर्यावरण और पशु कल्याण ‘गौ सेवा’ के लिए 400 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य है।

Read More: सलमान खान को ईमेल के जरिए ब्रिटेन से दी गई थी धमकी, पुलिस ने भारतीय छात्र की पहचान की

आधिकारिक बयान के अनुसार, पर्यावरण के अनुकूल उपाय के रूप में, नई नीति का उद्देश्य 29 फरवरी, 2024 के बाद शराब की बोतल में पीईटी बोतलों का उपयोग बंद करना है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक