हरियाणा: राज्य के कृषि उपज विपणन अधिनियम में संशोधन से जुड़े सुझाव देने के लिए समिति गठित

हरियाणा: राज्य के कृषि उपज विपणन अधिनियम में संशोधन से जुड़े सुझाव देने के लिए समिति गठित

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 07:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

चंडीगढ़, 13 मार्च (भाषा) हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने राज्य के कृषि उपज विपणन अधिनियम में संशोधन से जुड़े सुझाव देने के लिए पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

समिति में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बी बी बत्रा, भाजपा के अभय सिंह यादव और सुधीर सिंगला और जजपा के राम कुमार गौतम शामिल हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समिति वर्तमान बजट सत्र में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

बयान में कहा गया है कि समिति हरियाणा कृषि उपज बाजार अधिनियम, 1961 में संशोधन के बारे में सुझाव या सिफारिशें साझा करेगी।

भाषा कृष्ण सुभाष

सुभाष