हरियाणा के सोनीपत में दंपति और उनके तीन माह के बेटे की हत्या |

हरियाणा के सोनीपत में दंपति और उनके तीन माह के बेटे की हत्या

हरियाणा के सोनीपत में दंपति और उनके तीन माह के बेटे की हत्या

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 10:26 PM IST, Published Date : May 23, 2024/10:26 pm IST

सोनीपत, 23 मई (भाषा) हरियाणा के सोनीपत जिले में बृहस्पतिवार को दंपति और उनके तीन माह के बेटे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बिंदरौली गांव की है और मृतकों की पहचान अमरदीप, उनकी पत्नी मधु और बेटे शिवम (तीन माह) के रूप में हुई है। उसने बताया कि अमरदीप ने अंतरजातीय विवाह किया था।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने कहा, ‘‘सुबह सूचना मिली कि गांव बिंदरौली में मंदीप नाम के युवक ने अपने भाई, उसकी पत्नी और बेटे की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।’’

उन्होंने बताया कि वारदात के बाद से मंदीप फरार है और फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। एसीपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।

भाषा सं खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)