प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई गई प्रॉपर्टी टैक्स भरने की आखिरी तारीख, अब इस तारीख तक भरने होगा कर

Last date to pay property tax extended in haryana हरियाणा में संपत्ति कर जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई : मुख्यमंत्री खट्टर

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 09:45 AM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 09:48 AM IST

Last date to pay property tax extended in haryana: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि शहरों में संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2023 कर दी गई है। संपत्ति कर 31 दिसंबर तक जमा करने पर पूरा ब्याज माफ होगा, जबकि 31 जनवरी तक जमा करने पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

Last date to pay property tax extended in haryana: विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के बाद खट्टर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार शहरी सीमा के बाहर अवैध रूप से विकसित कॉलोनी को नियमित करने का रास्ता भी तलाश रही है और इसके लिए नियमों में संशोधन किया जा रहा है।

Last date to pay property tax extended in haryana: शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों के हित में एक नयी संपत्ति आईडी (पहचान) बनाने का निर्णय लेने के बाद, राज्य में संपत्तियों की संख्या में 33 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- मेडिकल फील्ड के छात्रों को लिए खुशखबरी, प्रदेश में जल्द होने जा रही CHO के पद पर स्थापना, आदेश हुआ जारी

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस आज, राजीव भवन में किया गया ध्वजारोहण, सभी जिला मुख्यालयों में होगा कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़ें- 31 दिसंबर को घर में लगाएं ये पौधा, प्रसन्न होंगे शनि देव, दूर होगी पैसो की किल्लत

ये भी पढ़ें- पदोन्नति का इंतजार कर रहे सहायक शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होगी प्रमोशन लिस्ट, 800 से ज्यादा नाम है शामिल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें