मेडिकल फील्ड के छात्रों को लिए खुशखबरी, प्रदेश में जल्द होने जा रही CHO के पद पर स्थापना, आदेश हुआ जारी

mp CHO new vacancy 2022-23 शिवराज सरकार का तोहफा! 343 CHO के पद-स्थापना आदेश जारी, प्रदेश में जल्द शुरू होगा आयुष विश्वविद्यालय

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 09:29 AM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 09:29 AM IST

New criminal laws to be Taught in Colleges and Universities

mp CHO new vacancy 2022-23: भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नए साल में मेडिकल फील्ड के छात्रों को नए साल से पहले खुशखबरी मिली है। सरकार ने मध्य प्रदेश के आयुष विभाग ने 343 सीएचओ के पद-स्थापना के आदेश जारी किए है। इसके तहत आयुष विभाग ने प्रदेश में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में रिक्त पदों में 343 आयुष सीएचओ के पद-स्थापना के आदेश जारी कर दिये हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत 562 आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है। पद-स्थापना संबंधी आदेश आयुष विभाग की विभागीय वेबसाइट और एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर भी जारी किये गये हैं।

बनाए जा रहे हर्बल गार्डन

mp CHO new vacancy 2022-23: आयुष विभाग के अंतर्गत 1773 आयुष औषद्यालयों में से चिन्हित कर चयनित आयुष औषद्यालयों का उन्नयन कर आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जा रही है। आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में जन-सामान्य को औषधीय पौधों के गुणों से परिचित कराने के लिये हर्बल गार्डन भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सेंटर में प्रशिक्षक द्वारा जन-सामान्य को योग कराने की व्यवस्था भी है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर स्थापित करने का मकसद एक ही जगह पर आयुष चिकित्सा पद्धति की विभिन्न विधाओं को उपलब्ध कराकर चिकित्सालयों में रोगी के भार को कम करना भी है।

जल्द शुरू होगा आयुष विश्वविद्यालय

mp CHO new vacancy 2022-23: आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने कहा है कि प्रदेश में आयुष के समग्र विकास के लिए जल्द ही आयुष विश्वविद्यालय शुरू होगा। इसके लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में वर्तमान में आयुष के 1700 संस्थान हैं। इन्हें साल 2047 तक बढ़ाकर 5 हजार तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश में प्रयास किए जा रहे हैं कि आयुष संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी ऐसे हों, जो वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा फॉर्मेसी के क्षेत्र में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें