हरियाणा : बैल-बुग्गी के नीचे दबकर किसान की मौत

हरियाणा : बैल-बुग्गी के नीचे दबकर किसान की मौत

हरियाणा : बैल-बुग्गी के नीचे दबकर किसान की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: March 8, 2021 1:06 pm IST

जींद (हरियाणा), आठ मार्च (भाषा) जिले के रूपगढ़ गांव में बैल-बुग्गी के नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि रूपगढ़ गांव निवासी महेंद्र (61) बैल-बुग्गी लेकर खेत में पशु का चारा लेने गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन जब उसे खोजते हुए खेत में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बुग्गी पलटी हुई है और महेंद्र उसके नीचे दबा हुआ है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने गंभीर रूप से घायल महेंद्र को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं. अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में