हरियाणा के रेवाड़ी में एक वित्तीय कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के रेवाड़ी में एक वित्तीय कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 11:11 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 11:11 PM IST

रेवाड़ी, 19 सितंबर (भाषा) हरियाणा के रेवाड़ी में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने एक निजी वित्तीय कंपनी के नकदी वसूलने वाले एक कर्मचारी (40 वर्ष) की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह वारदात सोमवार देर शाम हुई और हमलावर छह लाख रुपये लेकर भाग गये।

पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान संगवारी गांव के विशाल शर्मा (40) के रूप में हुई है जो एक निजी कंपनी में काम करता था।

उन्होंने बताया कि शर्मा नकद लेकर सेक्टर तीन से मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गयी। जब वह सेक्टर तीन के बाजार के पीछे वाली गली में पहुंचे, तभी उनपर हमलावरों ने गोलियां चलाई जिससे वह घायल हो गये।

उन्होंने ने बताया कि शर्मा को पेट में दो गोलियां लगीं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हेा गयी।

पुलिस ने कहा कि मॉडल टाउन थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक दीपक शरण ने कहा कि हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष