PM Modi Live in Parliament || Image- IBC24 News Archive
PM Modi Live in Parliament: नई दिल्ली: आज संसद में वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में विशेष चर्चा में हिस्सा ले रहें है। अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि, “मैं सभी का आभार करता हूं कि हमने इस महत्वपूर्ण अवसर पर एक सामूहिक चर्चा का रास्ता चुना है।”
उन्होंने कहा, “जिस मंत्र, जिस जयघोष ने देश के आजादी के आंदोलन को ऊर्जा, प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था उस वंदे मातरम् का स्मरण करना हम सबका सौभाग्य है। हमारे लिए गर्व की बात है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक अवसर के हम साक्षी बन रहे हैं।”
Vande Matram Debate in Parliament: पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में आग कहा कि, जब वंदे मातरम के 50 साल पूरे हुए, तब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। जब वंदे मातरम के 100 साल पूरे हुए, तब भारत आपातकाल के चंगुल में था। उस समय देशभक्तों को जेल में डाल दिया गया था। जिस गीत ने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया, दुर्भाग्य से, भारत एक काले दौर से गुजर रहा था। वंदे मातरम के 150 साल उस गौरव और हमारे अतीत के उस महान हिस्से को फिर से स्थापित करने का एक अवसर है। इस गीत ने हमें 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।”
#WATCH | PM Narendra Modi says, “… When Vande Mataram completed 50 years, India was under British rule. When Vande Mataram completed 100 years, India was in the clutches of Emergency… At that time, the patriots were imprisoned. When the song that inspired our freedom… pic.twitter.com/Kww4ewc6wM
— ANI (@ANI) December 8, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-