हरियाणा सरकार विधानसभा के आगामी बजट सत्र में धर्मांतरण रोधी विधेयक लाएगी |

हरियाणा सरकार विधानसभा के आगामी बजट सत्र में धर्मांतरण रोधी विधेयक लाएगी

हरियाणा सरकार विधानसभा के आगामी बजट सत्र में धर्मांतरण रोधी विधेयक लाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : February 8, 2022/10:58 pm IST

चंडीगढ़, आठ फरवरी (भाषा) हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली सरकार विधानसभा के आगामी बजट सत्र में जबरन, लालच देकर या फर्जी तरीके से कराए गए धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने वाला और धर्म छुपाकर किए गए विवाह को अमान्य घोषित करने वाला विधेयक लेकर आएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 के मसौदे को मंजूरी दी गयी।

यह विधेयक अब राज्य विधानसभा में पेश किया जाएगा। विधानसभा का बजट सत्र दो मार्च से शुरू हो रहा है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में खट्टर ने कहा कि हाल में यमुनानगर, मेवात, गुरुग्राम और पानीपत जिलों में जबरन धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि कानून होगा तो ऐसे धर्म परिवर्तनों को रोका जा सकता है।

भाषा गोला देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)